कराची से टेकऑफ हुई यह खास फ्लाइट मुंबई में लैंड होते ही नम हो गई सबकी आंखें
First Indian Airlines & Flight1932: में जेआरडी टाटा द्वारा उड़ाई गई कराची-मुंबई की पहली फ्लाइट से भारतीय एविएशन की नई शुरुआत हुई थी. इसी से आगे चलकर एयर इंडिया का जन्म हुआ और आज यह अपनी 93वीं वर्षगांठ मना रही है.
