IAS बनने के लिए पूजा खेडकर ने अपना नाम ही नहीं माता-पिता के नाम भी बदले
IAS बनने के लिए पूजा खेडकर ने अपना नाम ही नहीं माता-पिता के नाम भी बदले
Puja Khedkar news: यूपीएससी ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की 2022 परीक्षा की उम्मीदवारी रद्द कर दी है और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया है. यूपीएससी की ओर से कहा गया है कि पूजा खेडकर ने न सिर्फ अपना नाम बदला, बल्कि अपने माता पिता का नाम भी चेंज किया.
Puja Khedkar news: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कई विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की यूपीएससी उम्मीदवारी रद्द करने की घोषणा की है. साथ ही उन पर यूपीएससी की भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं में भी शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र कैडर की आईएएस पूजा खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है.
अपना नाम ही नहीं बदला…
यूपीएससी की ओर से कहा गया कि आईएएस बनने के लिए पूजा खेडकर ने अपना नाम ही नहीं बदला, बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदल दिया. यूपीएससी ने कहा है कि पूजा खेडकर ने एसओपी का पालन नहीं किया और नाम बदलकर यूपीएससी परीक्षा दी. जो एसओपी का उल्लंघन है. यूपीएससी ने यह भी कहा है कि आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए एसओपी को और मजबूत किया जाएगा.
जारी किया गया था शो कॉज नोटिस
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 18 जुलाई, 2024 को सिविल सेवा परीक्षा-2022 (सीएसई-2022) की उम्मीदवार व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर कई आरोप लगने के बाद शो कॉज नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में पूजा खेडकर पर अपनी पहचान को नकली बनाकर धोखाधड़ी से परीक्षा नियमों के तहत तय सीमा से अधिक बार यूपीएससी परीक्षा के अटेप्ट के आरोप पर जवाब मांगा गया. पूजा खेडकर को शो कॉज नोटिस का उत्तर 25 जुलाई, 2024 तक देना था, लेकिन उन्होंने अपने उत्तर के लिए आवश्यक दस्तावेज जुटाने के लिए 4 अगस्त, 2024 तक का समय मांगा था.
नहीं दिया नोटिस का जवाब
यूपीएससी ने पूजा खेडकर की रिक्वेस्ट पर विचार करते हुए उन्हें शो कॉज नोटिस के जवाब के लिए दोबारा 30 जुलाई, 2024 को दोपहर 3:30 बजे तक का समय दिया और पूजा खेडकर को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया कि यह उनका अंतिम अवसर है और समय में कोई और वृद्धि नहीं की जाएगी. उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि उपर्युक्त तिथि/समय तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ, तो यूपीएससी बिना किसी और संदर्भ के आगे की कार्रवाई करेगा. समय की बढ़ोतरी के बावजूद, वह निर्धारित समय के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने में असफल रहीं. जिसके बाद यूपीएससी ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द करने का फैसला लिया.
Tags: IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed