WB: नदिया में TMC की रैली में ममता का BJP पर हमला बोलीं- बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी CAA
WB: नदिया में TMC की रैली में ममता का BJP पर हमला बोलीं- बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी CAA
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के नदिया जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनाव पास आता है तो बीजेपी सीएए, एनआरसी को लागू करने की बात करती है. जब तक मैं बंगाल में हूं सीएए लागू नहीं होने दूंगी.
हाइलाइट्सबंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- 'जब तक मैं बंगाल में हूं सीएए लागू नहीं होने दूंगी.'उन्होंने BJP पर बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी को बंगाल राज्य के विभाजन की अनुमति नहीं देंगी.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के नदिया जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनाव पास आता है तो बीजेपी सीएए, एनआरसी को लागू करने की बात करती है. गुजरात में चुनाव हो रहा है तो कह रहे हैं बंगाल में भी सीएए लागू करेंगे, कहां से करोगे. जब तक मैं बंगाल में हूं सीएए लागू नहीं होने दूंगी.
उन्होंने आगे कहा, ‘ये लोग चुनाव पास आते ही राजवंशियों को लेकर, पहाड़ियों को लेकर बंगाल का विभाजन करने की कोशिश करते हैं. भाजपा ने कई जगहों पर 30 प्रतिशत लोगों के नाम वोटर लिस्ट से बाहर कर दिये हैं. मैं फिर कहती हूं कि 24 में भाजपा की सरकार नहीं आएगी. आप देख लीजिए जब इनकी सरकार बनी थी. तो बिहार और झारखंड में इनकी सरकार थी लेकिन आज नहीं है.’
बनर्जी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कभी भी राज्य के विभाजन की अनुमति नहीं देंगी. बनर्जी ने कृष्णानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्या भाजपा तय करेगी कि कौन नागरिक है और कौन नहीं? मतुआ इस देश के नागरिक हैं.
पढ़ें: तमिलनाडु के सीएम के घर पहुंचीं ममता बनर्जी, कहा- स्टालिन मेरे भाई हैं, बस उनसे मिलना था
मालूम हो कि राजनीतिक रूप से शक्तिशाली मतुआ समुदाय की उत्पत्ति पूर्वी बंगाल या वर्तमान बांग्लादेश में हुई है. उनमें से कई उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के उत्तरी हिस्सों में राजवंशियों और गोरखाओं को भड़काकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. हम पश्चिम बंगाल के विभाजन की अनुमति कभी नहीं देंगे. यह कहते हुए कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में नहीं लौटेगी, बनर्जी ने कहा कि 2019 में देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी और तब से यह बदल गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP VS TMC, Mamta BanerjeeFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 15:31 IST