मनीकंट्रोल प्रो के सब्सक्राइबर 10 लाख के पार मिलती है सबसे अच्छी निवेश सलाह
मनीकंट्रोल प्रो के सब्सक्राइबर 10 लाख के पार मिलती है सबसे अच्छी निवेश सलाह
Moneycontrol No 1 : वित्तीय खबरें और जानकारियां देने वाला न्यूज प्लेटफॉर्म मनीकंट्रोल पेड सब्सक्राइबर के मामले में देश में पहले नंबर पर आ गया है. इस प्लेटफॉर्म के 10 लाख से भी ज्यादा पेड कस्टमर हो चुके हैं, जबकि इंटरनेशनल लेवल पर यह 15वें पायदान पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली. इनवेस्टमेंट और फाइनेंस की दुनिया में मनीकंट्रोल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इसका सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट यानी मनीकंट्रोल प्रो (Moneycontrol Pro) देश की सबसे ज्यादा पेड कस्टमर वाली वेबसाइट बन गई है. नेटवर्क 18 ग्रुप के इस प्लेटफॉर्म पर भुगतान करने इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर एक मिलियन यानी 10 लाख से अधिक हो गई है. इसके चलते भारत के सबसे बड़े न्यूज सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म के रूप में मनीकंट्रोल की स्थिति मजबूत हुई है. अब यह साइट दुनियाभर में टॉप 15 में अपनी जगह बना चुकी है.
मनीकंट्रोल प्रो के भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या अब फाइनेंशियल टाइम्स और Barrons जैसे बड़े इंटरनेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म के करीब है. यह उपलब्धि दिखाती है कि प्लेटफॉर्म कितना भरोसेमंद है और इसकी कितनी प्रतिष्ठा है. भारत में तो यह प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा पेड कस्टमर वाला न्यूज प्रोडक्ट बन गया है. मनीकंट्रोल प्रो को साल 2019 में लांच किया था और 5 साल में यह 10 गुना बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें – अडाणी का सीमेंट बिजनेस हुआ और मजबूत! 8100 करोड़ में खरीदी एक और कंपनी, बिड़ला समहू को देंगे टक्कर
एक्सपर्ट की टीम देती है सलाह
मनीकंट्रोल प्रो ने अपने फीचर्स को लगातार बेहतर किया है, ताकि सब्सक्राइबर्स को निवेश की जटिलताओं को समझने में मदद मिल सके. मनीकंट्रोल प्रो को रिसर्च एनालिस्ट की एक एक्सपर्ट टीम द्वारा संचालित किया जाता है, जो 25 सेक्टर्स में 270 से अधिक प्रमुख भारतीय कंपनियों को बारीकी से कवर करती है. इसमें भारतीय शेयरों पर निर्णय लेने के लिए जरूरी जानकारी मुहैया कराई जाती है.
हर महीने 9 करोड़ विजिटर्स
मैक्रो-इकोनॉमिक और कंपनी-लेवल इनसाइट्स के साथ यह सर्विस निवेशकों के लिए थीमैटिक मॉडल पोर्टफोलियो प्रदान करती है, जिसने लगातार भारत के बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. मनीकंट्रोल प्रो के पेड वाले कंटेंट के अलावा इसके फ्री वर्जन यानी मनीकंट्रोल की साइट पर भी कई सारे फीचर उपलब्ध हैं. इस साइट पर हर महीने 9 करोड़ से ज़्यादा विजिटर आते हैं और 70 लाख से ज्यादा एक्टिव ऐप यूजर्स हैं.
फिनटेक स्पेस में भी दबदबा
फिनटेक स्पेस में अपनी पैठ बढ़ाते हुए मनीकंट्रोल फाइनेंस प्रोडक्ट्स भी ऑफर करता है. इक्विटी पर एक्सपर्ट एनालिसिस के अलावा यूजर्स पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू कर सकते हैं, अपने म्यूचुअल फंड और स्टॉक पोर्टफोलियो पर नजर रख सकते हैं, और अपने सभी बैंक खातों को मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म क्रेडिट स्कोर जांचने की सुविधा भी देता है. ये तमाम सर्विसेज़ मनीकंट्रोल की स्थिति को भारत में सभी वित्तीय ज़रूरतों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में मजबूत बनाती हैं.
लिस्टेड कंपनी का हिस्सा है यह प्लेटफॉर्म
मनीकंट्रोल नेटवर्क18 का हिस्सा है, जो एक लिस्टेड कंपनी है और यह भारत का सबसे बड़ा मीडिया पावरहाउस है. इसके टीवी पर मंथली रीच 35 करोड़ से अधिक है और इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगभग 25 करोड़ मंथली यूनिक विजिटर हैं. नेटवर्क18 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का हिस्सा है, जिसकी ग्रुप एंटिटी के पास इसके 56.89% शेयर हैं.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Business news, Personal financeFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed