टीवी डिबेट में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के प्रवक्ता भिड़ गए. बात दिल्ली चुनाव के बीच शराब घोटाले को लेकर शुरू हुई, क्योंकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो शराब नीति बनाई थी, उसे लागू करना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे आम आदमी पार्टी की हताशा बताया तो आप के प्रवक्ता भाटिया को घेरने लगे. इसी बीच गौरव भाटिया ने ऐसी बात कह दी, जिसे लेकर हंगामा मच गया.