आधी रात डोली जेठ की नीयत भाई की पत्नी के कमरे में घुसा गांव में मचा हल्ला

Nuh Crime News: घटना की बात पूरे गांव में फैलने को लेकर उसके पति ने अपने भाई और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसे लाठी डंडे और बेल्ट से पीटा. महिला ने बताया कि पीटते समय ससुराल पक्ष के लोगों ने वीडियो बनाया.

आधी रात डोली जेठ की नीयत भाई की पत्नी के कमरे में घुसा गांव में मचा हल्ला
मेवात.  हरियाणा के नूंह में एक भाई की अपने ही भाई की पत्नी पर नीयत डोल गई. वह आधी रात को उसके कमरे में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा. फिरोजपुर झिरका थाना के तहत यह मामला पेश आय़ा है. पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी है. फिलहाल, केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 15 साल पहले गांव धमाला के रहने वाले तालीम से हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसका जेठ निसार उस पर पहले से ही गंदी नजर रखता था. 28 जून की रात के लगभग 11 बजे वह घर पर अकेली थी तो वह उसके कमरे में घुस गया. बाद में शोर मचाने पर उसका जेठ निसार वहां से भाग गया. महिला ने बताया कि इस घटना की शिकायत महिला ने अपने पति से की और बाद में पति ने भाभी को बताया और फिर यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. महिला ने बताया कि इस घटना की बात पूरे गांव में फैलने को लेकर उसके पति ने अपने भाई और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसे लाठी डंडे और बेल्ट से पीटा. महिला ने बताया कि पीटते समय ससुराल पक्ष के लोगों ने वीडियो बनाया. पूरे शरीर पर जख्मों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. बाद में मेरे परिवार वाले आए और मुझे अपने साथ ले गए. इसके बाद, मैंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह नूंह ने कहा कि उसे मामले में डीएसपी फिरोजपुर झिरका को आदेश दिए हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट दी जाए. जो भी उचित कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा. Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Mewat news, Nuh News, Nuh PoliceFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed