AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान पर अनुशासन का चला डंडा अल्पसंख्यक कमेटी से किए गए बाहर

Bihar News: विधायक अख्तरुल ईमान पर अल्पसंख्यक कल्याण समिति में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचने और नारेबाजी करने का आरोप लगा था. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनको अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी से तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया है. साथ ही कहा कि पूरे मामले को आचार समिति में ले जाया जाएगा. अगर अख्तरुल ईमान वहां दोषी पाए गए तो फिर उन्हें किसी भी कमेटी में जगह नहीं दी जाएगी

AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान पर अनुशासन का चला डंडा अल्पसंख्यक कमेटी से किए गए बाहर
पटना. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान (AIMIM MLA Aktharul Iman) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. विधायक अख्तरुल ईमान पर समिति में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचने और नारेबाजी करने का आरोप लगा था जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए उनको अल्पसंख्यक कल्याण कमेटी (Minority Welfare Committee) से तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है. साथ ही स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि पूरे मामले को आचार समिति में ले जाया जाएगा. अगर अख्तरुल ईमान वहां मामले में दोषी पाए गए तो फिर उन्हें किसी भी कमेटी में जगह नहीं दी जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा की गई यह कार्रवाई विधायक अख्तरुल ईमान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायकों ने पार्टी छोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का हाथ थाम लिया था जिसके बाद अख्तरुल ईमान बिहार में एआईएमआईएम के अकेले विधायक बच गए हैं. विधायक अख्तरुल ईमान पर लगे थे गंभीर आरोप बिहार विधानसभा के अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति और पूर्णिया के कसबा से कांग्रेस के विधायक अफाक आलम हैं. उनकी अध्यक्षता में यह समिति 25 जुलाई से चार अगस्त, 2022 तक स्थल अध्ययन यात्रा पर गई थी. इस समिति की यात्रा राज्य के केवल तीन जिलों हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में ही हो पाई थी. पिछले दिनों सभापति अफाक आलम के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से विधायक अख्तरुल ईमान के खिलाफ पहले मौखिक और बाद में लिखित शिकायत की गई थी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जांच के बाद कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी. अफाक आलम ने स्पीकर विजय सिन्हा से शिकायत की थी कि इस समिति के सदस्य अख्तरूल ईमान ने कमेटी की बैठकों में अपनी पार्टी का एजेंडा और पार्टी के लोगों को बुलाकर बैठक को प्रभावित करने की कोशिश की थी जिसके कारण बैठक नहीं हो पा रही है, और कमेटी अपने संसदीय दायित्व का निर्वहन करने में असहज महसूस कर रही है. हालांकि बाद में अख्तरुल इमाम ने इस मामले में माफी मांगने की बात कही थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AIMIM, Bihar Legislative Assembly, Bihar News in hindi, Bihar politicsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 19:14 IST