पूरे सफर में बिहार पुलिस करेगी महिलाओं की सुरक्षा डीजीपी ने की ERSS की शुरुआत
पूरे सफर में बिहार पुलिस करेगी महिलाओं की सुरक्षा डीजीपी ने की ERSS की शुरुआत
Bihar News: बिहार में महिला की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस ने बड़ी पहल की है. महिलाओं को सफर के दौरान किसी अनहोनी से बचाने के लिए सुरक्षित सफर सुविधा योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत महिलाओं को पूरे सफर के दौरान बिहार पुलिस सुरक्षा देगी. इस सेवा की शुरुआत डीजीपी आलोक राज ने की है. इस सुविधा के लिए प्रोसेस आगे बताया गया है.
हाइलाइट्स बिहार पुलिस महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर सुविधा की आज से विधिवत शुरुआत. बिहार के डीजीपी आलोक राज ने 6 जिलों में ईआरएसएस सुविधा की शुरुआत की. डायल 112 के जरिये बिहार की महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए पूरा प्रोसेस जानिये.
पटना. महिला की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस की नई पहल सुरक्षित सफर सुविधा योजना के तहत महिलाओं को पूरे सफर के दौरान सुरक्षा देगी. बिहार पुलिस की सुरक्षित सफर सुविधा की आज डीजीपी आलोक राज (DGP Alok Raj) ने शुरुआत की है. डीजीपी ने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत आज से पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय और नालंदा में आज से की गई है, मगर इसी महीने 15 सितंबर से संपूर्ण बिहार में यह सुविधा सभी जिलों की महिलाओं को मिलनी शुरू हो जाएगी.
ईआरएसएस (ERSS) सुविधा की शुरुआत करने के बाद DGP आलोक राज ने Emergency Response Support System (ERSS) के उस कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया जहां से यह सुविधा महिलाओं को दी रही है. DGP और ERSS की एसपी शीला ईरानी ने बताया कि महिलाएं इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकती हैं. शीला ईरानी के मुताबिक, सबसे पहले आपको डायल 112 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको अपने बारे से पूरी जानकारी देनी होगी कि आप कौन हैं और कहां से हैं और कहां जाना है. आप जिस ऑटो या गाड़ी में सफर कर रही हैं उस गाड़ी का नंबर और अगर संभव हो तो ड्राइवर का डिटेल भी अपने मोबाइल नंबर से दें.
एसपी शीला ईरानी ने आगे बताया कि इसके बाद आप को एक सीक्रेट कोड ERSS यानी कि डायल 112 से मिलेगा. इसके बाद आपसे हर पंद्रह मिनट पर डायल 112 से संपर्क किया जाएगा और आपसे यह पूछा जाएगा कि आपकी यात्रा सुरक्षित तो हैं ना… अगर आपने ना में जवाब दिया तो तत्काल उस रास्ते पर तैनात डायल 112 में डियूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को आपके पास भेज दिया जाएगा और आपकी यात्रा के दौरान हुई परेशानियों को समझा जाएगा. इसमें अगर आपको कोई पीछा कर रहा है या आपके वहान का चालक कुछ गलत कर रहा है तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई की जाएगी.
अगर आपको आपके सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई और आप सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गईं तो इसकी सूचना आपको डायल 112 को दे देना होगा. इधर, DGP आलोक राज ने बेहद कम समय में इस नई सुविधा की सफलतापूर्वक शुरुआत करवाने के लिए ERSS की SP शीला ईरानी की जमकर तारीफ भी की. डीजीपी आलोक राज ने कहा कि मेरी इस महिला ऑफिसर ने महिलाओं की सुरक्षा का बीड़ा पूरी मजबूती से उठा रखा है, ये हम लोगों के लिए गर्व की बात है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed