पिता बेचते थे समोसा बेटा बना JEE टॉपर IIT से पढ़कर पहुंच गया अमेरिका
Mohan Abhyas JEE Success Story: जेईई परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. आर्थिक तौर पर कमजोर स्टूडेंट्स के लिए जेईई कोचिंग कर पाना मुश्किल होता है. समोसे बेचने वाले के बेटे मोहन अभ्यास के साथ भी कुछ ऐसा ही था. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर जेईई परीक्षा पास की और आज अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं.
