ये है सबसे ज्यादा ट्रैफिक रूल तोड़ने वाली स्कूटी! अब तक किए गए 311 चालान
ये है सबसे ज्यादा ट्रैफिक रूल तोड़ने वाली स्कूटी! अब तक किए गए 311 चालान
Traffic Rule : बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस ने हाल में एक ऐसा मामला उजागर किया है, जिसमें सबसे ज्यादा चालान एक स्कूटी पर किए जाने की जानकारी मिली है. बैंगलोर पुलिस ने बताया कि इस स्कूटी के खिलाफ 311 चालान किए जा चुके हैं.