सुप्रीम कोर्ट ने बनाए 15 नियम ताकि कोई स्‍टूडेंट न उठाए श्‍वेता सिंह जैसा कदम

Student Death: डॉक्‍टर बनने का ख्‍वाब देखने वाली बीडीएस स्‍टूडेंट श्‍वेता ने मौत को गले लगा लिया.कुछ दिन पहले नोएडा में ज्‍योति ने भी सुसाइड कर लिया.अहमदाबाद की एक 15 वर्षीय छात्रा ने बिल्‍डिंग से कूदकर जान दे दी. आए दिन ऐसे अनेकों ऐसी घटनाएं सामने आते हैं. ऐसे केस आगे न हो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त दिशा निर्देश जारी किए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने बनाए 15 नियम ताकि कोई स्‍टूडेंट न उठाए श्‍वेता सिंह जैसा कदम