भाजपा के कार्यकर्ता का हत्यारा का केरल से सम्बन्ध केंद्रीय मंत्री ने केरल को चरमपंथियों का पनाहगार बताया

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पिनराई विजयन की अगुवाई वाली केरल की सरकार से कहा कि वह कर्नाटक सरकार के साथ सहयोग करें और यह सुनिश्चत करें कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो, न कि उनका संरक्षण किया जाये. कर्नाटक से भाजपा सांसद ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘पिनराई विजयन की अगुवाई वाला केरल, पीएफआई और एसडीपीआई से संबंधित चरमपंथी तत्वों के लिये सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.

भाजपा के कार्यकर्ता का हत्यारा का केरल से सम्बन्ध केंद्रीय मंत्री ने केरल को चरमपंथियों का पनाहगार बताया
हाइलाइट्सप्रवीण नेत्तारू की हत्या में एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था जिसका नंबर केरल का है.BJP ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वाम मोर्चा शासित केरल चरमपंथी तत्वों के लिये ‘‘सुरक्षित पनाहगाह’’ बन गया है. नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बीच पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वाम मोर्चा शासित केरल चरमपंथी तत्वों के लिये ‘‘सुरक्षित पनाहगाह’’ बन गया है, जो पड़ोसी राज्य में अंधाधुंध हत्यायें कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि साक्ष्य से यह पता चला है कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या में एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था जिसका नंबर केरल का है. उन्होंने पिनराई विजयन की अगुवाई वाली केरल की सरकार से कहा कि वह कर्नाटक सरकार के साथ सहयोग करें और यह सुनिश्चत करें कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो, न कि उनका संरक्षण किया जाये. कर्नाटक से भाजपा सांसद ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘पिनराई विजयन की अगुवाई वाला केरल, पीएफआई और एसडीपीआई से संबंधित चरमपंथी तत्वों के लिये सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. ऐसा इसलिये हुआ है क्योंकि उन्हें राजनीतिक संरक्षण है. इससे लोगों को हत्याकांड को अंजाम देने में आसानी होती है क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें संरक्षण प्राप्त है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक सरकार उन्हें मार गिरायेगी. केरल सरकार को यह सुनिश्चित करने में कर्नाटक के साथ सहयोग करना चाहिए कि इन लोगों की पहचान की जाए और उन्हें संरक्षित करने के बजाय गिरफ्तार किया जाए.’’ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एक इस्लामिक संगठन है, और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया इसकी राजनीतिक शाखा है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा पीएफआई पर चरमपंथी गतिविधि और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाती रही है. हालांकि, पीएफआई इन आरोपों से इंकार कर चुका है. इसके सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किये जा चुके हैं. भाजपा जिला युवा मोर्चा के सदस्य नेत्तारू की मंगलवार रात बाइक सवार तीन लोगों ने बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी. कुछ दक्षिणपंथी संगठनों को इस बात का संदेह है कि यह लक्षित हत्या है जहां सांप्रदायिक हिंसा असामान्य नहीं है. कर्नाटक पुलिस ने बृहस्पतिवार को नेत्तारू की हत्या के मामले में कथित रूप से हत्या की साजिश में शामिल रहने के आरोप में जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) को गिरफ्तार किया है. नेत्तारू की हत्या के विरोध में कर्नाटक में विभिन्न स्थानों पर जारी प्रदर्शन और भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी व्यक्त करने के बीच चंद्रशेखर ने कहा कि वह भी राज्य के लोगों की तरह इस निर्मम हिंसा से आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे चरमपंथी तत्व कर्नाटक में नहीं हो सकते हैं क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी है कि वह मार दिये जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वे जानते हैं कि उनके लिये केरल सुरक्षित पनाहगाह है, जहां वह छिपने के लिये जा सकते हैं क्योंकि वहां सरकार की ओर से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.’’ उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार के दौरान इन चरमपंथियों ने केवल केरल में 22 से अधिक लोगों की हत्याएं की हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP workers, Karnatka, KeralaFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 20:16 IST