सेहत का खजाना है ये आयुर्वेदिक औषधि आयरन से भरपूर खून की कमी से लेकर शुगर तक में फायदेमंद
सेहत का खजाना है ये आयुर्वेदिक औषधि आयरन से भरपूर खून की कमी से लेकर शुगर तक में फायदेमंद
The miraculous benefits of Vicia faba: औषधियों की दुनिया में विसिया फावा एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो पोषण और औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना तिवारी के अनुसार विसिया फावा का जड़, तना और बीज सभी औषधीय महत्व रखते है. इसमें सामान्य हरी सब्जियों की तुलना में लगभग छह गुना अधिक आयरन पाया जाता है. जिससे यह एनीमिया के रोगियों के लिए बेहद लाभकारी है. डॉ. प्रियंका सिंह बताती है कि विसिया फावा मोटापा नियंत्रित करने, ब्लड प्रेशर संतुलित रखने और हृदय स्वास्थ्य सुधारने में सहायक है. यह शुगर नियंत्रण, मेटाबॉलिज्म सुधार और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की संभावना कम करने में भी मददगार मानी जाती है. हालांकि, रक्तस्राव से जुड़ी समस्या वाले लोगों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहि.