Purnia News: बायसी माला गांव कांड में किसे बचा रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

Pappu Yadav News: लड़कों से गलतियां हो जाती हैं...समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का यह बयान कई सियासी दलों के लिए हथियार का काम करता है. अब कुछ ऐसा ही मिलता जुलता बयान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का सामने आया है, जिसमें उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपियों को नाबालिग लड़कों की बचकाना हरकत कहा है. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और इसमें क्या कार्रवाई हुई है.

Purnia News: बायसी माला गांव कांड में किसे बचा रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
हाइलाइट्स पूर्णिया जिले के बायसी के माला गांव में छठ घाट पर मुस्लिमों ने की तोड़फोड़. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दे दिया मुलायम सिंह यादव जैसा विवादित बयान. पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना के माला गांव में छठ घाट पर उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. इस मामले में स्थानीय लोगों के फर्द बयान पर तजीमुल नाम के आोरपी समेत 6 लोगों पर बायसी थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है जो चौंकाने वाली है. यह प्रतिक्रिया कुछ कुछ समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के उस बयान से मिलता जुलता है जिसमें यूपी में रेप की घटना पर आरोपी को लेकर कहा था कि लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है. कुछ इसी तर्ज पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने हिंदू आस्था से खिलवाड़ वाले इस मामले पर कहा कि इसको धर्म या जाति से नहीं जोड़ना चाहिए, इसमें कुछ नाबालिग बच्चों ने इस तरह के बचकाना हरकत की है. भाजपा वाले हर चीज को धर्म और राजनीति से ही जोड़ते हैं. पप्पू यादव ने आगे कहा, रात में ही डीएम और एसपी वहां गए थे. उनकी भी डीएम से बात हुई थी और सारा मामला शांत हो गया है और जो भी आरोपी थे सभी की गिरफ्तारी हो गई है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अब पप्पू यादव के इसी बयान को मुलायम सिंह के 2014 के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जब उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. यह बयान उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए गैंगरेप के मामलों पर चर्चा करते हुए दिया था. मुलायम सिंह ने कहा था कि लड़कों को फांसी देना गलत है, क्योंकि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. मुलायम सिंह के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी, और इसे महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ माना गया था और मुसलमान आरोपियों को बचाने की कोशिश माना गया था. उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की, डीएम-एसपी ने सजाया अब पप्पू यादव यह बयान देकर खुद घिर गए हैं कि आरोपी नाबालिग हैं और बचकाना हरकत की है. पप्पू यादव पर आरोप लग रहे हैं कि वह मुस्लिम आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और किसी समुदाय की आस्था को चोट पहुंचाने के मामले को भी सियासी नजरिये से देख रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पप्पू यादव आस्था पर चोट के इस खतरनाक मामले को नाबालिगों की बचकाना हरकत कह रहे हैं. बता दें कि इस मामले के प्रमुख आरोपियों में 45 साल का तजामुल भी है. बता दें कि गुरुवार की शाम माला गांव में छठ घाट पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ की थी. इसके बाद डीएम एसपी खुद पहुंचकर लोगों के सहयोग से छठ घाट तैयार करवाया और कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह में शांतिपूर्वक छठ पर्व मनाया गया. लोगों ने भगवान भास्कर को शुक्रवार की सुबह भी अर्घ्य दिया. छठ घाट को कर दिया गया था तहस-नहस इस मामले में गांव के ही 45 वर्षीय तजामुल के अलावा पांच नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, लोगों की मांग है कि ऐसे उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. डीएम और एसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी. अब इस मामले में भाजपा नेता गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. तहस-नहस छठ घाट का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सेक्युलर लोगों को अपना चश्मा उतारकर देखना चाहिए. अगर हम कुछ कहेंगे तो लोग कहेंगे कि हम बोलते हैं. बायसी,पूर्णिया में 56 छठ घाटों को तोड़कर तहस नहस किया गया. सेक्युलर लोगों को अपना चश्मा उतारकर देखना चाहिए। अगर हम कुछ कहेंगे तो लोग कहेंगे कि हम बोलते है। बायसी,पूर्णिया में 56 छठ घाटों को तोड़कर तहस नहस किया गया pic.twitter.com/7C2qaIfD47 — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 8, 2024

पूर्णिया में ‘बड़ी टेंशन’ को प्रशासन ने टाला!
बता दें कि बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने घटना की पुष्टि की थी 6 लोगों पर बायसी थाना में प्राथमिकी दर्ज होने और गिरफ्तारी की बात बताई थी. फिलहाल माहौल शांत है. घटना की सूचना मिलते ही रात में ही डीएम कुंदन कुमार और एसपी कार्तिकेय के शर्मा बायसी के माला गांव पहुंचे थे जहां दोनों अधिकारियों ने लोगों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी. इसके बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. फिर डीएम और एसपी ने लोगों के सहयोग से खुद छठ घाट को सजाया. शुक्रवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों समुदायों के सहयोग से छठ घाट पर छठ पर्व मनाया गया और लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

Tags: Bihar News, Giriraj singh, Pappu Yadav