देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में कैसा था सावन के पहले सोमवार का नजारा यहां हर मनोकामना पूरी करते हैं भोलेनाथ

Tapkeshwar Mahadev Mandir Dehradun: देहरादून का टपकेश्वर महादेव मंदिर महाभारत काल का है, जहां गुरु द्रोणाचार्य ने तपस्या की थी. सावन महीने में सोमवार के दिन यहां भक्तों का तांता लग जाता है. भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तगण बेसब्री से कतारों में इंतजार करते हैं.

देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में कैसा था सावन के पहले सोमवार का नजारा यहां हर मनोकामना पूरी करते हैं भोलेनाथ
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना शिव भक्तों के लिए बहुत अहम माना जाता है क्योंकि शिव भक्त इस पूरे महीने में भगवान भोलेनाथ का ध्यान करते हैं, उनकी पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं. सावन माह भगवान शिव को समर्पित होता है. वहीं, भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. हिमालय भगवान शिव का निवास स्थान कहा जाता है, जिसकी गोद में उत्तराखंड बसा हुआ है. यहां चारधाम और पंच केदार हैं और इसी के साथ ही ऐसे यहां कई प्राचीन मंदिर हैं, जो आदिकाल के हैं. इन्हीं में से देहरादून का टपकेश्वर महादेव मंदिर (Tapkeshwar Mahadev Temple Dehradun) एक है. बताया जाता है कि देहरादून का टपकेश्वर महादेव मंदिर महाभारत काल का है, जहां गुरु द्रोणाचार्य ने तपस्या की थी. सावन महीने में सोमवार के दिन यहां भक्तों का तांता लग जाता है. भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तगण बेसब्री से कतारों में इंतजार करते हैं. पहले सोमवार यानी 18 जुलाई को भी मंदिर में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. सावन के पावन महीने में शिवभक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए कांवड़ यात्रा भी करते हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कांवड़ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. 14 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है, जो 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. सावन के महीने में इस बार किन-किन तिथियों को पड़ रहे हैं सोमवा पहला सोमवार- 18 जुलाई दूसरा सोमवार- 25 जुलाई तीसरा सोमवार- 1 अगस्त चौथा सोमवार- 8 अगस्त भोलेनाथ को खुश करने के लिए यह है पूजा विधि सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनें. किसी भी शिव मंदिर में जाकर सभी देवी-देवताओं को पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक करें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें और शिवलिंग का जलाभिषेक करें और दूध भी चढ़ाएं. अक्षत, सफेद चंदन, फूल, भांग, धतूरा ,गाय का दूध, सुपारी, बेलपत्र आदि भगवान शिव को चढ़ाएं और इसी के साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण करते रहें. ऐसे में सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Lord Shiva, Sawan, Sawan somvarFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:28 IST