Almora: युवाओं का मन ठिठका तो बुजुर्गों ने थामा हुड़का ऐसे कुमाऊंनी विरासत को बढ़ा रहे आगे
Almora: युवाओं का मन ठिठका तो बुजुर्गों ने थामा हुड़का ऐसे कुमाऊंनी विरासत को बढ़ा रहे आगे
Almora News: कुमाऊंनी गीतों के साथ हुड़का और ढोलक बजाने की परंपरा अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. इस बीच बुजुर्गों ने हुड़का थामकर कुमाऊंनी विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला है. वैसे हुड़के को शिव का डमरू भी कहा जाता है. इसे जागर, बैर, झोड़ा, भगनौला, चाचरी, न्योंली आदि में बजाया जाता है.
रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. आज हम अपनी संस्कृति को कहीं न कहीं भूलते जा रहे हैं, लेकिन अल्मोड़ा के वरिष्ठ कलाकार के साथ बुजुर्गों ने बीड़ा उठाया है कि अपनी संस्कृति को कैसे आगे बढ़ाएं और कैसे बचाएं? गांव में आज भी लोग कुमाऊंनी गीतों के साथ हुड़का और ढोलक को बजाते हैं.
हालांकि कुमाऊंनी गीतों के साथ हुड़का और ढोलक बजाने की परंपरा अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. दरअसल युवा पीढ़ी के लोग हुड़का बजाना नहीं जानते हैं और कुमाऊंनी गीतों को सुनना पसंद नहीं करते हैं. इस बीच अल्मोड़ा के नंदा देवी मंदिर में कई सालों से स्थानीय कलाकार और बुजुर्गों के द्वारा कुमाऊंनी गीतों और हुड़के की थाप से समा बांध रहे हैं.
अल्मोड़ा शहर में मां नंदा देवी का प्राचीन मंदिर है. यहां नंदा सुनंदा का भव्य मेला लगाया जाता है. इस दौरान नंदा देवी प्रांगण में लोगों के द्वारा कुमाऊंनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. यहां पर लोग बैर, झोड़ा, भगनौला, चाचरी, न्योंली आदि चीजें यहां गाते हैं. इसको देखने और सुनने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं और उनके सुर से सुर मिलाते हैं.
वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने बताया कि वह हर साल आकर नंदा देवी प्रांगण में झोड़ा, चाचरी और न्योली यहां गाते हैं. इसके साथ हुड़के की थाप से यहां इकट्ठा हो जाते हैं और एक साथ मिलकर कुमाऊंनी गीत गाते हैं. वहीं, युवा पीढ़ी अब तेज तरार गाने सुनना पसंद करती है. जबकि वह उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ने का वह लगातार प्रयास कर रहे हैं.
लोक कलाकार नारायण सिंह थापा ने बताया कि हुड़का जागर में बजाया जाता है और यह शिव का डमरू भी है. हुड़के को झोड़ा, चाचरी, भगनौला और न्योंली आदि में बजाया जाता है. आजकल की युवा पीढ़ी इस हुड़के को बजाना ही नहीं जानती है. ऐसे कम ही लोग हैं जो हुड़के को बजाना जानते हैं. अपनी संस्कृति को बचाने और संरक्षित करने के लिए वह लगातार इस तरह के कार्यक्रमों में जाकर बजाते हैं और लोगों को प्रेरित करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Kumaoni songsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 10:50 IST