खाकी वर्दी फिर बाल लालमचा ऐसा बवाल कि आईजी ने कहा- तुरंत काले करो
खाकी वर्दी के साथ कई बार उल्टे सीधे शौक भारी पड़ जाते हैं और यही परेशानी का कारण भी बन जाते हैं.ऐसा ही ओडिशा पुलिस के 49 वर्षीय डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रश्मि रंजन दास के साथ हो रहा है. उनके लाल बालों ने पुलिस विभाग में हंगामा मचा दिया.