कैंसर: लो डोज इम्यूनोथेरेपी से कम खर्चे में ठीक होने की संभावना 50 फीसदी ज्यादा पढ़ें अपडेट
कैंसर: लो डोज इम्यूनोथेरेपी से कम खर्चे में ठीक होने की संभावना 50 फीसदी ज्यादा पढ़ें अपडेट
Jaipur News: कैंसर रोगियों के उपचार के लिए लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी कारगर हो सकती है. ये दावा भगवान महावीर कैंसर हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स कर रहे हैं. डॉक्टर्स का दावा है कि लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी से कैंसर के इलाज का खर्च महज 10 फीसदी रह गया है. इससे कैंसर मरीजों की जेब पर बोझ कम हो गया है.
हाइलाइट्सडॉक्टरों और विशेषज्ञों के एक माह के उपचार में ही बेहतर परिणाम सामने आएइम्यूनोथैरेपी कैंसर सेल को इम्यून सिस्टम से हटाने और क्षमता को बढ़ाने का करेगी काम
जयपुर. कैंसर रोगियों के उपचार में लो डोज इम्यूनोथेरेपी (Low-dose immunotherapy) एक वरदान के रूप में उभर कर सामने आई है. इस थैरेपी (Therapy) की वजह से कैंसर उपचार का खर्च 10 फीसदी ही रह गया हैं और कैंसर से ठीक होने के परिणाम 50 फीसदी अधिक बढ़ गए है. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट (Oncologist) डॉ. ताराचंद गुप्ता के मुताबिक एडवांस स्टेज के कैंसर रोगियों के लिए इम्यूनोथेरेपी बेहद कारगर एवं आधुनिक उपचार है, लेकिन इनकी दवाएं पेटेंट होने की वजह से बहुत ज्यादा महंगी हैं. नेशनल कैंसर जागरुकता दिवस के अवसर पर बीएमसीएच में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इस मौके पर कैंसर रोग विशेषज्ञों ने राज्य एवं देश में कैंसर रोग की स्थिति और रोकथाम विषयों पर चर्चा की.
डॉ. ताराचंद गुप्ता ने बताया कि इसकी दवा महंगी होने की वजह से हमारे देश में अधिकांश लोग चाहते हुए भी इन दवाओं को नहीं ले पाते हैं. इस थेरेपी के परिणाम कम कीमत में भारतीयों को उपलब्ध हो सकें, इसके लिए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में शोध करके लॉ डोज इम्यूनोथेरेपी की खोज की है.
सरदारशहर उपचुनाव का ऐलान: 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, 8 को होगी मतगणना, जानें पूरा कार्यक्रम
नकारात्मक प्रभाव भी हो रहे हैं कम
ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. ताराचंद गुप्ता के मुताबिक राजस्थान में बीएमसीएच में इस थेरेपी की शुरुआत हुई और रोगियों में बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इम्यूनोथैरेपी एडवांस स्टेज के फेफड़े मूत्राशय, लिवर, गुर्दे, मेलेनोमा,लिम्फोमा के उपचार में भी काफी प्रभावी साबित हो रही है. कैंसर उपचार में दवाओं के कई नकारात्मक प्रभाव मानव शरीर पर पड़ते हैं, जैसे बालों को झड़ना, उल्टी आना, मुंह में छाले, इन सभी नकारात्मक प्रभावों को इस थैरेपी के जरिए काफी हद तक कम किया जा सकता है.
अर्ली स्टेज के कैंसर उपचार में किया प्रयोग
मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. ताराचंद गुप्ता ने बताया कि इस थैरेपी के बेहतर परिणामों के चलते अर्ली स्टेज के कैंसर उपचार में भी इसका प्रयोग किया जा रहा है. कैंसर सेल इम्यून सिस्टम को ब्लॉक कर देते हैं. इम्युनोथैरेपी कैंसर सेल को इम्यून सिस्टम से हटाने का काम करती है. यह थैरेपी रोगी में इम्युन सिस्टम की क्षमता को बढ़ाती है. इसी वजह से इस थैरेपी में कैंसर रोगी का सरवाइवल टाइम बढ़ना संभव हो पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cancer, Jaipur newsFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 14:36 IST