IGIA पर यात्रियों के साथ हो रहा था बड़ा खेल 2 एयरलाइंस कर्मी पर दर्ज हुई FIR

आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए इस खुलासे के बाद एयर इंडिया सहित उन सभी एयरलाइंस के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं, जिसकी ग्राउंड हैंडलिंग और चेक-इन काउंटर का काम एआई-सैट्स के स्‍टाफ संभाल रहे हैं. एआई-सैट्स के दो कर्मचारी किस तरह यात्रियों और एयरलाइंस को ठगते पकड़े गए हैं, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

IGIA पर यात्रियों के साथ हो रहा था बड़ा खेल 2 एयरलाइंस कर्मी पर दर्ज हुई FIR
Delhi Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ हो रहे बड़े खेल का खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एआईसैट्स) के दो कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले के खुलासे के बाद एयरपोर्ट पर एयरलाइंस सहित तमाम एजेंसियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गईं हैं. दरअसल, यह मामला एयर इंडिया के यात्रियों से एक्‍सेस बैगेज के नाम पर मोटी रकम वसूलने और उस रकम को एयरलाइंस के खाते में डालने की जगह खुद हड़प लेने से जुड़ा हुआ है. इस मामले में एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी एआईसैट्स के दो कर्मियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. एआईसैट्स के सिक्‍योरिटी मैजेनर मनोज कुमार की शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने इंद्रजीत समद्दर और रामकृष्ण उपाध्याय नाम के दो कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.  यह भी पढ़ें: महिला संग एयरपोर्ट आया था यह जर्मन युवक, CISF के साथ होशियारी पड़ गई बहुत भारी, हुआ गिरफ्तार… रात करीब दस बजे एक जर्मन युवक एक महिला के साथ आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दाखिल हुआ था. इमीग्रेशन एरिया के पास इस विदेशी युवक ने महिला को हाथ हिलाकर बॉय का इशारा किया और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें. क्‍या है यात्रियों के साथ हो रहा पूरा खेल? एआईसैट्स की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार, इंद्रजीत समद्दर नामक पहले आरोपी की ड्यूटी दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर स्थित चेकइन काउंटर पर थी. उसकी मुख्‍य जिम्‍मेदारी एयर इंडिया के यात्रियों से एक्‍सेस बैगेज का शुल्‍क वसूलना था. आरोप है कि इंद्रजीत के निशाने पर ऐसे यात्री होते थे, जो कार्ड की जगह नगद भुगतान करना पसंद करते थे. इंद्रजीत एक्‍सेस बैगेज के नाम पर यात्रियों से तो रुपए वसूल लेता था, लेकिन उसे कभी एयरलाइंस के एकाउंट में जमा नहीं कराता था.  यह भी पढ़ें: नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा मलेशिया, पता चला कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसकी जमीन, घर की सोचते ही आ खड़ी हुई नई ‘मुसीबत’… मलेशिया पहुंचने के बाद नागौर (राजस्‍थान) के रूपराम को जो सच्‍चाई पता चली, उसे जानने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब उससे न वहां रहते बन रहा था और न ही घर वापस आते. इसी बीच, उसने एक कड़ा निर्णय लिया और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें. कुछ इस तरह सिस्‍टम में लग रही थी सेंध? एआईसैट्स की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार, इस मामले के दूसरे आरोपी रामकृष्‍ण उपाध्‍याय की मदद से आरोपी इंद्रजीत एयर इंडिया के सिस्‍टम में सेंध लगा रहा था. दरअसल, आरोपी रामकृष्‍ण उपाध्‍याय की तैनाती बतौर असिस्‍टेंट मैनेजर थी, लिहाजा उसके पास सिस्‍टम के सभी एक्‍सेज मौजूद थे. इस खेल में जैसे ही नगद एक्‍सेस बैगेज का भुगतान करने वाला यात्री एयरलाइन काउंटर से हटता था, इंद्रजीत के इशारे पर रामकृष्‍ण एयरलाइंस सिस्‍टम से एक्‍सेस बैगेज की डिटेल डिलीट कर देता था.  यह भी पढ़ें: कहीं ‘किला’ तो कहीं ‘मंदिर’ की तरह दिखेगा एयरपोर्ट, एएआई बना रहा है इन शहरों में नए टर्मिनल, जानें पूरी डिटेल… एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया चार नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने जा रही है. इसमें कुछ टर्मिनल बिल्डिंग किले की तरह नजर आएंगी, तो कुछ मंदिर की तरह. किस शहर के किस एयरपोर्ट को कौन सा नया स्‍वरूप दिया जा रहा है, जानने के लिए क्लिक करें. कैसे फूटा पूरे मामले का हुआ भंड़ाफोड़? दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सामने आए दो मामलों की मदद से इस पूरे खेल का भंड़ाफोड़ हो सका है. पहला मामला दिल्‍ली से दुबई जा रही फ्लाइट संख्‍या एआई-995 का है. इस फ्लाइट से दुबई जा रहे यात्रियों से इंद्रजीत ने एक्‍सेस बैगेज के शुल्‍क के तौर पर करीब ₹27,400 वसूले थे. वहीं दूसरे मामले में, दिल्‍ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट AI-531 के यात्रियों से इसी मद में करीब ₹27,100 रुपए वसूले गए थे. यात्रियों से वसूले गए इन रुपयों को दोनों आरोपियों ने एक बार फिर हड़पने की कोशिश की थी. . Tags: Air india, Airindia, Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Delhi airport, Delhi police, Fraud case, IGI airportFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 14:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed