राहुल गांधी ने Exit Poll पर उठाए सवाल सीट के सवाल पर सुनाया मूसेवाला का गाना
राहुल गांधी ने Exit Poll पर उठाए सवाल सीट के सवाल पर सुनाया मूसेवाला का गाना
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर जारी एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए इसे फर्जी करार दिया है. कांग्रेस नेता से जब विपक्षी INDIA गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना दिया.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर जारी एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए इसे फर्जी करार दिया है. राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है. यह उनका फैंटेसी पोल है.’ वहीं कांग्रेस नेता से जब विपक्षी INDIA गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? 295…”
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को लेकर आरोप लगाया कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ है. इसके साथ उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मनोवैज्ञानिक खेल’ का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- यह एग्जिट पोल देखकर कांग्रेस हो जाएगी खुश, INDIA गठबंधन को दिया बहुमत, बीजेपी का दिखाया ये हाल
कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, ‘आज, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने हमारे सभी उम्मीदवारों के साथ बातचीत की. सभी का मानना है कि इंडिया को 295 से कम सीटें नहीं मिलेंगी. हम पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का सामना करेंगे और हम जीतेंगे. आज 4:30 बजे इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलेगा और वोट काउंटिंग को लेकर अपनी मांगें रखेगा…’
यह भी पढ़ें- ‘नरेंद्र मोदी फिर PM बने तो मुंडवा लूंगा सिर…’ AAP के सोमनाथ भारती ने किया दावा, बीजेपी नेता ने भेजी कैंची
जयराम रमेश ने इसके साथ ही चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले ही ‘नई सरकार’ के 100 दिनों का एजेंडा तय करने के लिए ताबड़तोड़ बैठकें करने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही और प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए ‘दबाव बनाने का तरीका’ है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं.
रमेश ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा, ‘यह सब दिमाग का खेल है… ‘मैं लौट रहा हूं, मैं फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं…’ वह नौकरशाही, देश के प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेज रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले सिविल सेवक दबाव बनाने के इन हथकंड़ों से डरेंगे नहीं.’ उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार शाम को आया एग्जिट पोल ‘पूरी तरह फर्जी’ है और ‘उस व्यक्ति द्वारा गढ़ा गया है जिसका चार जून को सत्ता से बाहर होना तय है.’
Tags: Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 14:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed