एक शब्‍द ने चढ़ा दिया ट्रंप का पारा! रूस सहित भारत को भी देने लगे धमकियां

What is De-Dollarization : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को अब डि-डॉलराइजेशन की चिंता सताने लगी है. उन्‍होंने एक बार फिर भारत, रूस सहित ब्रिक्‍स समूह के देशों को खुले मंच से धमकी दे डाली है. उन्‍होंने कहा कि अगर ऐसी कोशिश की गई तो 10 फीसदी और टैरिफ लगाया जाएगा.

एक शब्‍द ने चढ़ा दिया ट्रंप का पारा! रूस सहित भारत को भी देने लगे धमकियां