सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी एचपीवी वैक्सीन कितना कारगर

भारत में पहली बार महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए भारतीय एचपीवी वैक्सीन का निर्माण होगा. एक्सपर्ट्स इस वैक्सीन को सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के मौके के रूप में देख रहे हैं. यह वैक्सीन सस्ती और सुलभ दोनों होगी.

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी एचपीवी वैक्सीन कितना कारगर
नई दिल्ली. सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारत के पहले क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) को मार्केट ऑथराइजेशन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी मिल गई है. एचपीवी वैक्सीन का उद्देश्य महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाना है. इस वैक्सीन का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार यानी 12 जुलाई को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पहली बार महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए भारतीय एचपीवी वैक्सीन का निर्माण होगा. यह वैक्सीन सस्ती और सुलभ दोनों होगी. यह वैक्सीन इस साल के अंत तक मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक्सपर्ट्स इसे सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के मौके के रूप में देख रहे हैं. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने आशा व्यक्त की है कि इसे राष्ट्रीय एचपीवी टीकाकरण रणनीतियों में लागू किया जाएगा. और मौजूदा वैक्सीन की तुलना में यह कम कीमत पर उपलब्ध होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्वाइकल कैंसर से देश में हर आठ मिनट में एक महिला की मौत हो जाती है. इस बीमारी को रोका जा सकता है, लेकिन यह तभी संभव है, जब इसका पता जल्दी चल जाए. और पता लगने के साथ ही इसे सही तरीके से मैनेज किया जाए. भारत का पांचवां स्थान दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है. यह 15 से 44 वर्ष की महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे कॉमन कारण है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC-WHO) के मुताबिक भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले प्रति वर्ष आते हैं. इसमें लगभग 67,000 महिलाओं की मौत हो जाती है. सर्वाइकल कैंसर के मामलों में भारत का पांचवां स्थान है. नई वैक्सीन की कीमत क्या होगी? वर्तमान में भारत में विश्व स्तर पर लाइसेंस प्राप्त दो वैक्सीन उपलब्ध हैं. पहला है क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन (quadrivalent vaccine) और दूसरा है बाइवेलेंट वैक्सीन (bivalent vaccine). क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन की कीमत 2,800 रुपए प्रति खुराक है. और बाइवेलेंट वैक्सीन की कीमत 3,299 रुपए प्रति खुराक है. नई वैक्सीन हेपेटाइटिस बी वैक्सीन के समान वीएलपी (Virus-like particles) पर आधारित है. यह एचपीवी वायरस के एल 1 प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी उत्पन्न करके सुरक्षा प्रदान करता है. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cervical cancer, Serum Institute of India, VaccinationFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 07:34 IST