बिहार चुनाव में तो गजब ट्विस्ट है! पहले चरण की वोटिंग में जमीन पर क्या दिखा

Bihar Elections Phase First Analysis : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान अब संपन्न हो चुका है. 18 जिलों की 121 सीटों पर लगभग 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग ने यह संकेत तो साफ कर दिया है कि जनता राजनीति से दूरी नहीं, बल्कि सीधी भागीदारी चाहती है.पर सवाल यह है कि मतदाता बदलाव चाहता है या भरोसे की निरंतरता? आखिर चुनावी जमीन पर क्या दिखा? क्या नीतीश कुमार के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी की लहर चुनावी मैदान में है? क्या तेजस्वी यादव की सभाओं में उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही देता रहा कि जनता के भीतर आकांक्षा का नया केंद्र तेजी से आकार ले रहा है और क्या बदलाव की बयार बह रही है?

बिहार चुनाव में तो गजब ट्विस्ट है! पहले चरण की वोटिंग में जमीन पर क्या दिखा