टीटीई ने मांगा टिकट बाबा ने दिखाया ऐसा कागजतुरंत किया प्रणामपर कार्रवाई हुई
एक बुजुर्ग से टीटीई ने टिकट मांगा. उसने जेब से कुछ निकालने की कोशिश की, टीटीई को लगा कि शायद टिकट निकाल रहा होगा. उसने एक कागज दिखाया, जिसमें उसके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा की बात लिखी थी. टीटीई ने कहा कि कार्रवाई तो होगी ही.