रोहिणी आचार्य के आरोपों को महिला आयोग ने गंभीर माना रडार पर आया लालू परिवार

Lalu Yadav Family Dispute Rohini Acharya News : रोहिणी आचार्य के हालिया आरोपों ने न सिर्फ लालू परिवार के भीतर बढ़ते तनाव को सार्वजनिक किया है, बल्कि अब यह मामला बिहार राज्य महिला आयोग की निगाह में भी आ गया है. महिला आयोग ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा है आयोग कार्रवाई को तैयार है.

रोहिणी आचार्य के आरोपों को महिला आयोग ने गंभीर माना रडार पर आया लालू परिवार