रोहिणी आचार्य के आरोपों को महिला आयोग ने गंभीर माना रडार पर आया लालू परिवार
Lalu Yadav Family Dispute Rohini Acharya News : रोहिणी आचार्य के हालिया आरोपों ने न सिर्फ लालू परिवार के भीतर बढ़ते तनाव को सार्वजनिक किया है, बल्कि अब यह मामला बिहार राज्य महिला आयोग की निगाह में भी आ गया है. महिला आयोग ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा है आयोग कार्रवाई को तैयार है.