नैनीताल में हो रही नीदरलैंड के सेब की खेती विदेशी फल से बदलेगी किसानों की किस्मत
नैनीताल में हो रही नीदरलैंड के सेब की खेती विदेशी फल से बदलेगी किसानों की किस्मत
Nainital News: नैनीताल के रामगढ़, मुक्तेश्वर, चाफी जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में फलों का उत्पादन काफी ज्यादा किया जाता है. बीते 3-4 वर्षों में पहाड़ के फल पट्टी क्षेत्रों में विदेशी सेब के बगीचे काफी ज्यादा बढ़े हैं. जहां इटली के डिलीशियस, फैनी स्काटा, स्कर्ट लेट स्पर, जर्मन प्रजाति के रेड चीफ और ग्रीन स्मिथ का उत्पादन हो रहा है.
हाइलाइट्सनैनीताल के रामगढ़, मुक्तेश्वर, चाफी जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बीते 3-4 वर्षों में विदेशी सेब के बगीचे काफी बढ़े हैं. नैनीताल के इस क्षेत्र में नीदरलैंड के साथ इटली और हॉलैंड के सेब नजर आएंगे.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर, चाफी समेत कई क्षेत्रों में इन दिनों सेब की खेती की जा रही है. इनमें खास बात यह है कि यहां नीदरलैंड के डच प्रजाति के साथ-साथ अन्य विदेशी प्रजाति के सेबों का उत्पादन किया जा रहा है. विदेशी प्रजाति के पेड़ केवल एक साल के अंदर ही फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं, जिससे इस बार पहाड़ के किसान अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं.
रामगढ़, मुक्तेश्वर, चाफी जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में फलों का उत्पादन काफी ज्यादा किया जाता है. यहां पहाड़ी सेब के अलावा कई अलग-अलग तरह के फलों का उत्पादन होता है. हालांकि इन दिनों क्षेत्र के बगीचों में विदेशी प्रजाति के सेबों के पेड़ किसानों के लिए काफी फायदेमंद हो रहे हैं. बीते 3-4 वर्षों में पहाड़ के फल पट्टी क्षेत्रों में विदेशी सेब के बगीचे काफी ज्यादा बढ़े हैं. जहां इटली के डिलीशियस, फैनी स्काटा, स्कर्ट लेट स्पर, जर्मन प्रजाति के रेड चीफ, ग्रीन स्मिथ का उत्पादन हो रहा है, तो वहीं हॉलैंड के रेड स्पर डिलीशियस, रेड कॉर्न, मिजगाला, किंग रॉड, रेड लमगाला के साथ अन्य विदेशी प्रजाती के सेबों का भी उत्पादन किया जा रहा है. इन सेबों की डिमांड दिल्ली, कोलकाता और अन्य महानगरों के साथ-साथ विदेशों में भी है.
किसानों को अच्छे मुनाफे की उम्मीद
सेब काश्तकार सोबन सिंह का कहना है कि उन्होंने काफी प्रजाती के सेब बगीचे में लगाए हैं और अगर ठीक तरह से इस काम को किया जाए, तो काफी मुनाफे की उम्मीद है.वहीं, युवा काश्तकार दीपा सिंह ने बताया कि अगर किसान सेब के पेड़ अपने बगीचों में लगाते हैं, तो इससे काफी ज्यादा फायदा होगा और पहाड़ से पलायन पर भी रोक लगेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Apple, Farmers, Nainital newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 13:44 IST