बसपा नेता अनुपम दुबे को 27 साल पुराने हत्याकांड केस में SC से मिली बड़ी राहत जमानत रहेगी बरकरार

यूपी सरकार ने फर्रुखाबाद में ठेकेदार शमीम हत्याकांड में बसपा नेता अनुपम दुबे को इलाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यूपी सरकार से पूछा कि यह क्या हो रहा है, 1999 में चार्जशीट दाखिल हुए थी, 1995 का केस है.

बसपा नेता अनुपम दुबे को 27 साल पुराने हत्याकांड केस में SC से मिली बड़ी राहत जमानत रहेगी बरकरार
नई दिल्लीः बसपा नेता अनुपम दुबे को 27 साल पुराने हत्याकांड के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अनुपम दुबे को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने अनुपम दुबे की जमानत को चुनौती देने वाली यूपी सरकार की याचिका को खरिज कर दिया. यूपी सरकार ने फतेहगढ़ में ठेकेदार शमीम हत्याकांड में बसपा नेता अनुपम दुबे को इलाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यूपी सरकार से पूछा कि यह क्या हो रहा है, 1999 में चार्जशीट दाखिल हुए थी, 1995 का केस है. यूपी सरकार की तरफ से एडिशनल साॅलिसिटर जनरल सूर्यप्रकाश वी. राजू ने सुप्रीम कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा अनुपम दुबे को दी गई जमानत को खारिज करने की मांग की थी. इससे पहले आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद ही फर्रुखाबाद में प्रशासन ने अनुपम दुबे के 4.5 करोड़ के आलीशान होटल में ताले लगाकर सील कर दिया था. एएसजी राजू ने शीर्ष अदालत से कहा, यह हत्या से जुड़ा मामला है. अनुपम दुबे यूपी का बड़ा गैंगस्टर है. वह मामले की सुवनाई में देरी के लिए भी जिम्मेदार है. जनपद कन्नौज के समधन निवासी लकड़ी ठेकेदार शमीम खान की 26 जुलाई 1995 को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा के पास गोली मारकर हत्या की गई थी. गुरसहायगंज कोतवाली में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की वर्ष 1996 में कानपुर के रावतपुर स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शमीम हत्याकांड में 14 जुलाई 1999 को बसपा नेता अनुपम दुबे, शिशु व राजू लंगड़ा के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इन दोनों मामलों में आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे मैनपुरी जेल में बंद थे, जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. इन मामलों में उन पर रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी  है. उनके ऊपर रासुका और गैंगस्टर एक्ट समेत 45 मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि बसपा नेता ने अवैध तरीके से खूब पैसा और संपत्ति बनाई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BSP, Supreme Court, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 13:39 IST