लाल किला कार ब्लास्ट: जब 40 फीट नीचे तक कांपी धरती देखिए वो खौफनाक मंजर
लाल किला कार ब्लास्ट: जब 40 फीट नीचे तक कांपी धरती देखिए वो खौफनाक मंजर
लाल किला ब्लास्ट के धमाके से करीब 40 फीट नीचे तक धरती हिली थी. सीसीटीवी इस बात की तस्दीक कर रहा है. सीसीटीव फुटेज देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धमाके की कंपनी कितनी ज्यादा थी. अंडर ग्राउंड लालकिला मेट्रो स्टेशन पर धमाका होते ही पूरा स्टेशन हिल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊपर धमाका होते ही फूड शॉप पर रखे सारे सामान हिलने लगे. लोगों के चेहरे पर खौफ का आलम देखा जा सकता है. लोग एक तरह से भागने लगे. लालकिले के पास जो मेट्रो स्टेशन है उसका नाम लाल किला मेट्रो स्टेशन है...ये मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड है...ठीक इसके ऊपर ही धमाका हुआ था. यह घटना 10 नवंबर की है. इस ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई थी.