सिलेंडर बना मौत का गोला किश्तवाड़ में धू-धू कर जल गए 7 घर-VIDEO
सिलेंडर बना मौत का गोला किश्तवाड़ में धू-धू कर जल गए 7 घर-VIDEO
kishtwar Fire Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दाछन इलाके में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. सिलेंडर फटते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते 5 से 7 घर धू-धू कर जलकर राख हो गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि यह इलाका पहाड़ी होने की वजह से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच पाईं. ऐसे में स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे. घटना की सूचना मिलते ही किश्तवाड़ पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और हालात पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. पुलिस के मुताबिक, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.