Garba Viral Video: जब एयरपोर्ट में पैसेंजर खेलने लगे खरबा एयर होस्टेस भी जमकर नाचीं

नई दिल्ली. सूरत जाने वाली फ्लाइट जब रविवार शाम 5 बजे गोवा से रवाना होने वाली थी. लेकिन फ्लाइट में आई किसी तकनीकी खराबी के चलते उड़ान में देरी हुई. उस फ्लाइट के कई यात्रियों को सूरत जाकर नवरात्रि उत्सव में शामिल होना था और खासकर गरबा खेलना था. जब फ्लाइट में 5 घंटे की देरी हुई तो उसके यात्रियों ने गोवा एयरपोर्ट को मेला मैदान में बदल दिया और फिर गरबा खेलने लगे. इसमें एयर होस्टेस भी यात्रियों के साथ गरबा खेलती नजर आईं.

Garba Viral Video: जब एयरपोर्ट में पैसेंजर खेलने लगे खरबा एयर होस्टेस भी जमकर नाचीं