बिहार: इस DM के विजन ने बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर स्टूडेंट्स बन रहे स्मार्ट! देखिये तस्वीरें
बिहार: इस DM के विजन ने बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर स्टूडेंट्स बन रहे स्मार्ट! देखिये तस्वीरें
गोपालगंज. बिहार में अभी तक आपने सरकारी स्कूल की अव्यवस्थाओं के बारे में सुना है. ज्यादातार लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना नहीं चाहते, सिवाय उनके जिनकी आर्थिक स्थिति प्राइवेट स्कूलों का खर्च उठाने लायक नहीं है. लेकिन अब गोपालगंज में एक आइएएस अधिकारी की प्रेरणा से कई सरकारी स्कूलों का माहौल बदलने लगा है. यहां कई ऐसे विद्यालय तैयार हो गए हैं जो किसी भी मायने में बड़े निजी स्कूलों से कम नहीं हैं. (फोटो- गोविंद कुमार)
किबिथू. अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लोहित घाटी के किनारे स्थित एक सैन्य अड्डे और इस पर्वतीय क्षेत्र में एक प्रमुख सड़क का नाम भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS Bipin Rawat) बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है. रावत की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने के 9 महीने बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए किबिथू सैन्य शिविर का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरिसन’ कर दिया गया है.
जनरल बिपिन रावत ने कर्नल के पद पर रहते हुए 1999 से 2000 तक किबिथू में अपनी बटालियन 5/11 गोरखा राइफल्स की कमान संभाली थी और इलाके में सुरक्षा ढांचा मजबूत करने में काफी योगदान दिया था. इसी वजह से किबिथू सैन्य शिविर और वालोंग से किबिथू जाने वाली 22 किलोमीटर लंबी सड़क का नाम जनरत रावत के नाम पर रखा गया है.
इस नामकरण समारोह में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलीता और जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी शामिल हुईं. कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए. राज्यपाल ने इस सैन्य शिविर पर स्थानीय पारंपरिक वास्तुकला शैली में बने एक विशाल प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया.
वहीं, मुख्यमंत्री खांडू ने वालोंग से किबिथू तक 22 किलोमीटर लंबी सड़क का नाम ‘जनरल बिपिन रावत मार्ग’ रखा. इस मौके पर जनरल रावत के एक आदमकद भित्ति चित्र का भी अनावरण किया गया.
गौरतलब है कि जनरल रावत का पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका तथा 12 अन्य सैनिकों की भी मौत हो गई थी.
किबिथू भारत के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में लोहित घाटी के किनारे स्थित एक छोटा-सा गांव है. अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले के तहत आने वाले किबिथू को सैन्य दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. इस नामकरण समारोह में किबिथू और वालोंग के निवासी भी शामिल हुए.
सेना ने कहा कि जनरल रावत की दूरदर्शिता इलाके में बुनियादी ढांचे के विकास तथा सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण थी. उसने कहा, ‘दिसंबर 2021 में जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है.’ सेना ने कहा कि यह समारोह भारत के पहले सीडीएस को सच्ची श्रद्धांजलि है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 16:33 IST