बहू ने की पीहर जाने की जिद ननद ने कहा 2 दिन बाद साथ चलेंगे फिर जो हुआ

Jodhpur News : जोधपुर जिले में एक महिला ने महज इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसके ससुराल वालों ने उसे पीहर जाने की बात पर टोक दिया था. तैश में आई इस बहू ने तत्काल फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बहू के इस कदम से पूरा परिवार सिहर उठा.

बहू ने की पीहर जाने की जिद ननद ने कहा 2 दिन बाद साथ चलेंगे फिर जो हुआ