मैं DIG बोल रहा हूंइतना कहते ही SHO की भी हवा टाइट कर देता यह ऑफिसर!
मैं DIG बोल रहा हूंइतना कहते ही SHO की भी हवा टाइट कर देता यह ऑफिसर!
Lakhisarai News: इसी बीच बीती देर शाम इस शातिर ने शराब के नशे में थानाध्यक्ष को डीआईजी बोलकर फोन किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उस नंबर की जांच कारवाई. थानाध्यक्ष को जब मामले की सच्चाई का पता चला तो वह फेक डीआईजी को पकड़े चले गए.
हाइलाइट्स फर्जी डीआईजी बनकर थानाध्यक्ष को परेशान करता था शातिर. लखीसराय रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार. फर्जी डीआईजी बनकर ठगी करने वाला निकला बड़ा शराब तस्कर
लखीसराय. आपने फर्जी आईपीएस (Fake IPS) या नकली दरोगा बनकर लोगों के साथ ठगी करने वालों के बारे में तो सुना होगा लेकिन, अब बिहार के लखीसराय जिले से कुछ अनोखा ही मामला सामने आया है. दरअसल लखीसराय पुलिस ने रामगढ़ चौक थाना इलाके से एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी डीआईजी बनकर पुलिस पदाधिकारियों को फोन कर परेशान करने का काम काम करता था.
गिरफ्तार फर्जी डीआईजी के पास से पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार युवक की पहचान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नदियावा गांव का दिलखुश कुमार उर्फ छोटू है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष की मानें तो छोटू कुमार उर्फ दिलखुश अलग-अलग थानाध्यक्षों को फोन कर अपने आपको डीआईजी बताते हुए गलत सूचना देता था और थानाध्यक्ष को आदेश कर अवैध बालू खनन, शराब और पशु तस्कर की सूचना देकर पुलिस को डायवर्ट करने का काम करता था.
पुलिस को होती थी काफी परेशानी
इस वजह से जिससे पुलिस पदाधिकारियों को काफी परेशानी होती थी. इसी बीच बीती देर शाम इस शातिर ने शराब के नशे में थानाध्यक्ष को डीआईजी बोलकर फोन किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उस नंबर की जांच कारवाई. थानाध्यक्ष को जब मामले की सच्चाई का पता चला तो वह फेक डीआईजी को पकड़े चले गए. मौके पर पहुंचकर लखीसराय पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है. गिरफ्तार युवक के पास से 2 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गयी है.
क्या कहते हैं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि यह फर्जी डीआईजी बनकर पुलिस पदाधिकारियों को लगातार फोन कर धमकाता था और रौब दिखाता था. इस वजह से हमलोगकाफी परेशान थे. रात में फोन कर अवैध बालू खनन, शराब तस्कर और पशु तस्कर तस्कर की सूचना देकर पकड़ने का आदेश दिया करता था. कल देर शाम जब शराब के नशे में फोन किया तो पुलिस ने इसकी नंबर की जांच कर युवक को धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि युवक शराब तस्करी के धंधा में जुटा हुआ है. गिरफ्तार छोटू ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर से किसी ने फोन कर डीआईजी बोलकर थानाध्यक्ष को फोन कर रहा था. हालांकि रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
Tags: Bihar police, Fake Call, Unique newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 23:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed