वायरल वीडियो के आधार पर BJP विधायक विनय बिहारी पर केस दर्ज लाइसेंसी हथियार जब्त
वायरल वीडियो के आधार पर BJP विधायक विनय बिहारी पर केस दर्ज लाइसेंसी हथियार जब्त
Bihar News: हाथी पर चढ़ कर हथियार लहराने और मेले में हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद योगापट्टी थाने की पुलिस ने बीजेपी विधायक विनय बिहारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. विधायक ने अपनी पत्नी चंचला बिहारी के नाम से जारी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की थी. पुलिस ने इस रायफल को जब्त कर लिया है
बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिल के लौरिया से बीजेपी के विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihari) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो (Viral Video) के आधार पर उनके विरुद्ध केस दर्ज किया है. दरअसल विनय बिहारी वायरल वीडियो में हाथी पर सवार होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं. वो यह हर्ष फायरिंग (Celebratory Firing) मेले में लोगों की भीड़ के बीच कर रहे हैं. बीजेपी विधायक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. हालांकि, न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
हथियार लहराने और मेले में हर्ष फायरिंग करने के मामले में योगापट्टी थाने की पुलिस ने बीजेपी विधायक विनय बिहारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. विधायक ने अपनी पत्नी चंचला बिहारी के नाम से जारी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की थी. पुलिस ने इस रायफल को जब्त कर लिया है. बेतिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो का सत्यापन करने के बाद योगापट्टी थाना में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मेले में बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने हथियार लहराया था, और हाथी पर चढ़कर फायरिंग की थी.
यह वीडियो 26 अगस्त का बताया जा रहा है, जब योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा में कंस वध मेले का आयोजन किया गया था. चूंकि विधायक विनय बिहारी का घर यहीं है, इसलिए उन्होंने मेले में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस बार भी वो मेले में पहुंचे थे और हाथी पर चढ़कर फायरिंग की थी.
बता दें कि वर्ष 2019 में भी इसी मेले में बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कुछ इसी अंदाज में फायरिंग की थी. तब भी ऐसा करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उनका लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, BJP MLA, Champaran news, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 20:52 IST