नोएडा में बनेंगे 5 बड़े पार्क मियावाकी तकनीकी से उगाए जाएंगे पेड़

Ramvan Gaman Park: नोयडा को शो विंडो और सबसे ज्यादा राजस्व जनरेट के साथ ही विश्व पटल पर एजुकेशन हब के लिए जाना जाता है. यहां बहुत जल्द ही 5 आधुनिक पार्क 160 करोड़ रुपए में विकसित किए जाएंगे. जहां पार्क में आपको रामायण कालीन, देश के गणितज्ञ और शहीदों के साथ जापानी संक्रति का ज्ञान मिलेगा.

नोएडा में बनेंगे 5 बड़े पार्क मियावाकी तकनीकी से उगाए जाएंगे पेड़
सुमित राजपूत/नोएडा: देश में शो विंडो और सबसे ज्यादा राजस्व जनरेट के साथ विश्व पटल पर इंडस्ट्री और एजुकेशन हब के लिए नोएडा जाना जाता है, लेकिन आने वाले समय में नोएडा में बहुत जल्द ऐसे 5 पार्क विकसित किए जाएंगे. जहां आपको टहलते-टहलते रामायण, गणितज्ञ, शहीदों के साथ-साथ जापानी संक्रति का ज्ञान मिलेगा. इन पार्कों को रामवन गमन पार्क, वीर रथ पार्क, जापानी पार्क, आर्यमंडल पार्क, राज उपवन की थीम पर विकसित किया जाएगा. इन पांचों पार्कों के निर्माण में करीब एक साल का समय लगेगा और करीब 160 करोड़ का खर्चा होगा. जिससे नोएडा की सुंदरता और पर्यटल स्थल की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगी. रामवन गमन थीम पार्क रामायण का पूरा ज्ञान और उस काल को अनुभव कराने लिए इस पार्क का निर्माण होगा. इस रामवन गमन पथ पार्क को सेक्टर 112 में 11.70 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा. इस पार्क के पथ में श्लोक के माध्यम से पूरी रामायण को चित्रित किया जाएगा. इसके जरिए लोगों को श्रीराम के जीवन की विशेषताओं की जानकारी मिलेगी. रास्तों में जगह-जगह साइन बोर्ड, श्रीराम के वनवास से जुड़ी कथाएं देखने और सुनने को मिलेंगी. पार्क के निर्माण में आएगा करोड़ों का खर्च इन रास्तों पर कई तरह के पेड़ लगाए जाएंगे. राम चरित मानस के अनुसार ही इस पार्क को अयोध्या से लेकर लंका गमन तक के मार्ग को तीन जोन में बांटा जाएगा. पंचवटी जोन में माता सीता की कुटी और अन्य साज सामान को दर्शाया जाएगा. किष्किंधा जोन यहां शबरी कुटिया, राम और हनुमान का मिलन और सुग्रीव के बारे में जानकारी होगी. लंका जोन में स्कल्पचर्स और पत्थरों समुद्र सेतु, लंका आगमन, लंका युद्ध के बारे में जानकारी होगी. इस पार्क के निर्माण में 28.20 करोड़ रुपए की लागत आएगी. वीर रथ पार्क शहीदों के नाम इसके अलावा नोएडा सेक्टर-145 नलगढ़ा में शहीदों के नाम पर इस पार्क को करीब 23 एकड़ में विकसित किया जाएगा. बता दें कि नलगढ़ा वहीं गांव है, जहां शाहिद भगत सिंह और उनके साथियों ने मिलकर बम बनाया और उस बम को असेंबली में फेका था. इस पार्क में एक म्यूजियम भी होगा. इसके निर्माण में करीब 42 करोड़ रुपए खर्च होगें. इसके साथ ही जापानी संस्कृति, प्रकृति प्रेम, शांति और अध्यात्म के गुणों से लबरेज एक थीम पार्क नोएडा प्राधिकरण विकसित करने जा रहा है, जिसमें मियावाकी तकनीकी से उगाए जाने वाले पेड़ पौधे 2 से 3 साल में घने जंगल का रूप लेंगे. जो पेड़ मैदानी इलाकों में हर जगह दिखाई नहीं देते. वहींं, कॉन्सेप्ट में एक पैगोडा को भी शामिल किया जा सकता है. इस पार्क का निर्माण 7 एकड़ में सेक्टर-94 में किया जाएगा. इसके निर्माण में 10.97 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. आर्यमंडल और राज उपवन पार्क  नोएडा सेक्टर 116 में करीब 48.46 करोड़ की लागत से 35 एकड़ में गणितज्ञ को समर्पित वाला पार्क बनेगा. जिसमें आर्यभट्‌ट के जीवन और उनकी उपलब्धियों के बारे में लोग जान और पढ़ सकेंगे. इस पार्क में एक तारा मंडल बनाने पर भी विचार चल रहा है. इसके अलावा इसमें तमाम गणितज्ञ, आचार्य और खगोलशास्त्रियों के स्कल्पर भी आपको दिखाई देगें. वहीं, राज उपवन पार्क को एक ग्रीन बेल्ट के तौर पर करीब 40 एकड़ में विकसित किया जाएगा. जिसकी लागत करीब 31 करोड़ हो सकती है. इस पार्क में टहलने के लिए स्ट्रीट और बैठने के लिए सुविधा जनक बेंच होगी. Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed