अंग्रेजों की रॉयल ट्रेन 2012 गणतंत्र दिवस में क्यों हुई थी शामिलइतिहास जानें
पंजाब मेल देश की पुरानी ट्रेनों में एक है. इसी वजह से इसको 2012 गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया गया. कभी यह ट्रेन बॉम्बे( अब मुंबई ) से पेशावर तक करीब 2500 किमी. की लंबी दूरी तय करती थी. बंटवारे के बाद भले ही ट्रेन का रूट छोटा गया हो, खास बात यह है कि ट्रेन आज भी उसी नाम से चलती है. आइए जानते हैं कि इस ट्रेन से जुड़ा रोचक इतिहास.