ब्रह्मोस के इंजीनियर पर लगे थे जासूसी के आरोप अब हाईकोर्ट ने कर दिया बरी
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को बड़ी राहत देते हुए उनकी उम्रकैद की सजा रद्द कर दी है. 2018 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार निशांत को निचली अदालत ने पाकिस्तानी एजेंसी ISI को गुप्त जानकारी देने का दोषी माना था. लेकिन हाईकोर्ट ने अब स्पष्ट कर दिया है कि निशांत ने "राष्ट्रहित के खिलाफ" कोई कार्य नहीं किया और अभियोजन पक्ष जासूसी के आरोपों को साबित करने में विफल रहा.