आर चेतनक्रांति की कविताएं: नौकर और हम क्रांतिकारी नहीं थे

R Chetankranti Poem: आर चेतनक्रांति की कविताएं अमूमन लंबी हुआ करती हैं. आर चेतन की एक कविता है नौकर. इस कविता से गुजरते हुए देह में एक सिहरन पैदा हो जाती है. इनकी कविताएं बोलती हुई कविताएं हैं. यह बात उन्हें पढ़कर ही जाना जा सकता है. अपनी कविताओं में आर चेतनक्रांति समाज की परतें उघाड़ देते हैं.

आर चेतनक्रांति की कविताएं: नौकर और हम क्रांतिकारी नहीं थे