यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर आ गई कंपार्टमेंट परीक्षा डेट नोट करें टाइमिंग

UP Board Compartment Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाएं 20 जुलाई 2024 को होंगी. दोनों क्लासेस के लिए परीक्षा की टाइमिंग भी बता दी गई है. विस्तृत डिटेल्स यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर आ गई कंपार्टमेंट परीक्षा डेट नोट करें टाइमिंग
प्रयागराज (UP Board Compartment Exam 2024). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा की डेट और टाइमिंग जारी कर दी है (UP Board Exam 2024 Class 10, 12). यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाएं 20 जुलाई को होंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर इससे जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए कुल 44357 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें से 20729 हाईस्कूल के और 23628 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 1 या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में पास होकर वह अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट परीक्षा में सफल होकर स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट सुधारने का मौका मिलता है. UP Board Compartment Exam 2024: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कितने बजे होगी? यूपी बोर्ड हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक आयोजित होगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे के बीच होगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का पैटर्न भी मुख्य परीक्षाओं की तरह होता है. इसकी मार्किंग स्कीम में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़ें- नीट स्कैम पर पीएम मोदी- युवाओं के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़ UP Board Compartment Exam 2024: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड कहां मिलेगा? यूपी बोर्ड मुख्य परीक्षा की तरह कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा एडमिट कार्ड के बिना किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए इसे समय से पहले डाउनलोड जरूर कर लें. यह भी पढ़ें- नीट, सीयूईटी, यूजीसी नेट… सवालों के घेरे में NTA, क्यों बदला परीक्षा पैटर्न? Tags: UP Board, UP Board Exam, UP Board Examinations, UP newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 07:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed