बीच हवा में हुआ कुछ ऐसा वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटी स्पाइसजेट की फ्लाइट

SpiceJet: लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी. यह विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर आ गए.

बीच हवा में हुआ कुछ ऐसा वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटी स्पाइसजेट की फ्लाइट
नई दिल्ली: लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी. यह विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर आ गए. सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा बोइंग 737 विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया. एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से उतरा. इससे पहले सूत्र ने कहा था कि हवाई अड्डे पर पूर्ण ‘इमरजेंसी’ घोषित कर दी गई थी. 10:30 बजे उड़ान भरने के बाद इंजन में कंपन की वजह से 11 बजे विमान वापस लौट आया. पढ़ें- ये आंसू पूछ रहे हैं सवाल, कौन है बेबी केयर अस्पताल हादसे का जिम्मेदार? काल के गाल में समा गए 7 बच्चे स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि “स्पाइसजेट बी737 विमान जो दिल्ली से लेह तक एसजी-123 का संचालन कर रहा था, इंजन 2 पर एक पक्षी के टकराने के बाद वापस दिल्ली लौट आया. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया और यात्रियों को सामान्य रूप से उतार दिया गया.’ बयान में कहा गया है कि विमान की सामान्य लैंडिंग हुई थी न कि आपातकालीन लैंडिंग. एक सप्ताह में पक्षी टकराने की दूसरी घटना यह घटना एमिरेट्स की एक उड़ान के सोमवार देर रात मुंबई में उतरने के कुछ ही दिन बाद हुई है. बता दें कि एमिरेट्स का विमान लैंडिंग से कुछ समय पहले राजहंस के झुंड से टकरा गई थी. इस घटना से विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और कई पक्षी मर गये. (भाषा इनपुट के साथ) Tags: Emergency landing, Flight serviceFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed