कड़कड़ाती ठंड जंगल और मां-बाप रूह कंपाने वाली 5 साल के मासूम की कहानी
ओडिशा के देवगढ़ में 5 साल के मासूम की कहानी रूलाने वाली है. मां-बाप की छोटी सी लड़ाई ने उसे अनाथ बना दिया. दिलेर बच्चा घने जंगल में रात के समय बेहोस पड़ी मां और मृत पिता के उठने का इंतजार करता रहा. सुबह उठकर ग्रामीणों की मदद से जंगल से अस्पताल लेकर गया.