अमीरों की रेकी हवा में सौदा करोड़पति महिला ने कैसे लुटवाई अपनी 12 करोड़

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे हाई-प्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने अपनी जालसाजी से बड़े-बड़े रईसों को भी मात दे दी. इस गैंग ने गुड़गांव की सबसे महंगी और लग्जरी हाउसिंग सोसाइटी डीएलएफ कैमेलियास (DLF Camellias) में एक ऐसी प्रॉपर्टी का सौदाकर 12 करोड़ रुपये में बेच दिया, जो असल में वहां थी ही नहीं. दिल्ली पुलिस के इंटर-स्टेट सेल (ISC) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को मोहित गोगिया और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है.

अमीरों की रेकी हवा में सौदा करोड़पति महिला ने कैसे लुटवाई अपनी 12 करोड़