कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर केंद्रीय विद्यालय में सुबह गूंजती है बस यही धुन
KVS Morning Assembly: मौजूदा दौर में भारत में 1287 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं और 3 विदेशों में हैं. सभी केंद्रीय विद्यालय का सिलेबस और रूटीन एक जैसा है. सभी केंद्रीय विद्यालय में एक ही प्रार्थना के सुर भी गूंजते हैं. जानिए केवी में सुबह की असेंबली का रूटीन क्या है.