परिवार संग जमकर खाया दलिया फिर गिरने लगी लाशें ऐसा क्या हुआ पुलिस भी हैरान
परिवार संग जमकर खाया दलिया फिर गिरने लगी लाशें ऐसा क्या हुआ पुलिस भी हैरान
Odisha News: ओडिशा के कंधमाल जिले में यह घटना सामने आई. दो महिलाओं की दलिया खाने से मौत हो गई. इसके अलावा छह ऐसे लोग भी हैं जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
Odisha News:. आपने और हमने अपने जीवन में दलिया तो खूब खाया होगा. अक्सर अस्पतालों में भी मरीज को हल्का फुल्का खाना देने के लिए दलिया ही दिया जाता है. लेकिन क्या कोई दलिया खाने से बुरी तरह बीमार पड़ सकता है. जी हा, एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को ओडिशा के कंधमाल जिले में सामने आया. दलिया खाने से यहां दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.
अब यह सवाल उठता है कि इस दलिए में ऐसा क्या था जो इतनी बड़ी वारदात हो गई. पुलिस के मुताबिक यह दलिया आम की गुठली से बना हुआ था. एक अधिकारी ने बताया कि दारिंगबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मंडीपांका गांव से आम की गुठली का बना दलिया खाने के संबंध में सूचना मिली थी. यह दलिया दूध या पानी में उबालकर बनाया जाता है. गदापुर की सरपंच कुमारी मलिक ने बताया कि दो महिलाओं में से एक की गुरुवार रात गजपति जिले के मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
पंचायत सदस्य ने बताया कि एक अन्य महिला को भी बीमार पड़ने के बाद शुक्रवार सुबह एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुब्रत दास ने बताया कि कथित तौर पर दलिया खाने से बीमार पड़े छह अन्य लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमें संदेह है कि वे दलिए के जहरीला होने के कारण बीमार हुए हैं. जांच पूरी होने के बाद बीमारी का सही कारण पता चल पाएगा.’’
Tags: Crime News, Odisha newsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 15:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed