ऑटोमेटिक हथियारों का शौकीन 9 साल बाद घर से फिर मिला AK47 कौन है बूटन चौधरी
ऑटोमेटिक हथियारों का शौकीन 9 साल बाद घर से फिर मिला AK47 कौन है बूटन चौधरी
ARA Crime News: दो दोस्तों के बीच अदावत की आग की ऐसी कहानी जिसमें दशकों से दो परिवार झुलस रहे हैं. समय-समय पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र का बेलाउर गांव खूनी खेल को लेकर सुर्खियों में आता रहा है. एक बार फिर कुख्यात अपराधी बूटन चौधरी के घर से 9 साल बाद फिर AK47 राइफल बरामद की गई है. वहीं, भोजपुर पुलिस ने उसके भाई उपेंद्र चौधरी को उसी के घर से गिरफ्तार किया है,जबकि बूटन फरार है और उस पर दो लाख का इनाम घोषित है.मामले में पुलिस जांच जारी है. लेकिन, आइये हम जानते हैं कि दो दोस्तों के बीच दुश्मनी की आग कैसे सुलगी.