दिवाली पर हादसों में बढ़ोतरी 91% उछाल इमरजेंसी के मामले 4800 से ज्यादा
दिवाली पर हादसों में बढ़ोतरी 91% उछाल इमरजेंसी के मामले 4800 से ज्यादा
Accident on Diwali: दिवाली के दौरान राज्य में इमरजेंसी घटनाओं में तेज़ी देखी गई. सड़क हादसे, जलने और मारपीट के मामलों में बढ़ोतरी हुई, जिससे मेडिकल इमरजेंसी की घटनाएं 8.55% बढ़कर 4889 तक पहुंच गईं.
गुजरात: दिवाली के त्योहार के दौरान इमरजेंसी घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खासकर छुट्टियों में लोग अधिक संख्या में बाहर घूमने जाते हैं. इसका असर यह हुआ कि दिवाली के दिन सड़क हादसों में 91 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. राज्य में छोटे-बड़े सड़क हादसों की कुल 921 घटनाएं दर्ज की गईं, वहीं जलने के 38 मामले और मारपीट के 323 केस सामने आए. सामान्य दिनों के मुकाबले मेडिकल इमरजेंसी की संख्या 4800 से पार हो गई, जिससे मेडिकल इमरजेंसी में 8.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.
दिवाली की खुशियां, कुछ के लिए बनी दुख की वजह
राज्यभर में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन त्योहार की यह खुशी कुछ लोगों के लिए जिंदगीभर की सजा बन गई है. खासतौर पर दिवाली के त्योहार में लोग घूमने के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं, जिसके चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है. सिर्फ दिवाली के दिन राज्य में मेडिकल इमरजेंसी के मामलों की संख्या 4800 से पार पहुंच गई. 108 इमरजेंसी सेवाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामान्य दिनों में राज्य में मेडिकल इमरजेंसी की घटनाएं करीब 4500 होती हैं, जो दिवाली के दिन 8.55 प्रतिशत बढ़कर 4889 हो गईं.
प्रमुख शहरों में सबसे ज्यादा मामले
राज्य में जलने के 38 मामले सामने आए, जिनमें अहमदाबाद, सूरत और भरूच में सबसे अधिक क्रमशः 8, 6 और 5 मामले दर्ज हुए. सामान्य दिनों में सड़क हादसों की संख्या करीब 481 होती है, जो दिवाली के दिन बढ़कर 921 हो गई, यानी इसमें 91.48 प्रतिशत का इजाफा हुआ. मारपीट की घटनाएं सामान्य दिनों में करीब 144 होती हैं, लेकिन दिवाली के दिन यह संख्या 323 तक पहुंच गई. जिला स्तर पर आंकी गई इमरजेंसी घटनाओं में आनंद, अरावली, भरूच, बोटाद, दाहोद, महिसागर, मोरबी, पंचमहल, पोरबंदर, डांग और वलसाड का भी समावेश है. अहमदाबाद में इमरजेंसी मामलों में 5.43 प्रतिशत की कमी आई, और यहां कुल 889 मामले दर्ज किए गए.
सड़क हादसे और मारपीट में भारी वृद्धि
सड़क हादसों की घटनाओं में 45.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 131 केस दर्ज किए गए, जो सामान्य दिनों में लगभग 90 के करीब रहते हैं. इसी तरह, मारपीट की घटनाओं में भी 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सामान्य दिनों में यह आंकड़ा करीब 35 घटनाओं का होता है, जो दिवाली के दिन बढ़कर 77 हो गया.
Tags: Diwali, Gujarat, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 14:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed