जब 26 जनवरी को मना देश का स्वतंत्रता दिवस 17 साल तक चलती रही यह परंपरा आखिर ऐसा क्यों हुआ
Dominion to Republic: 26 जनवरी को आज हम गणतंत्र दिवस के तौर पर जानते हैं, लेकिन अतीत के पन्नों को पलटें तो लंबे समय तक इसी तारीख को देश स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाता रहा है. यह परंपरा एक दो साल नहीं, पर लगातार 17 सालों तक चली. क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी, आइए जानते हैं...