किरिस का सुनेगा गाना… ले बेटे! जवानों ने वायरल गाने पर किया धमाकेदार वार्म-अप

गणतंत्र दिवस की भव्य परेड से पहले भारतीय सेना के जवानों ने परेड रिहर्सल के दौरान जमकर तैयारी की. इस बार उनकी वार्म-अप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जवानों को सोशल मीडिया पर वायरल किरीश का गाना सुनेगा पर एक्सरसाइज करते और तालमेल दिखाते हुए देखा जा सकता है. जवानों की ऊर्जा और जोश साफ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं.

किरिस का सुनेगा गाना… ले बेटे! जवानों ने वायरल गाने पर किया धमाकेदार वार्म-अप