आनंद विहार आने वाले हो जाएं टेंशन फ्री! पॉड होटल-डाइनिंग सफर को बनाएंगे आसान नमो भारत स्टेशन पर होंगे खास इंतजाम
आनंद विहार आने वाले हो जाएं टेंशन फ्री! पॉड होटल-डाइनिंग सफर को बनाएंगे आसान नमो भारत स्टेशन पर होंगे खास इंतजाम
Namo Bharat station, Pod hotels & dining facilities: यात्रा के दौरान पड़ने वाले लेओवर में चंद घंटों के लिए होटल और खाने के लिए अच्छे रेस्तरां की तलाश हमेशा ही पैसेंजर्स को रहती है. अब आप आनंद विहार नमो भारत ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो एनसीआरटीसी आपकी इस तलाश को खत्म करने जा रही है. आनंद विहार नमो भारत स्टेशन में कौन-कौन से हो रहे हैं खास इंतजाम, जानने के लिए पढ़ें आगे...