छुट्टियों की प्लानिंग कर ली है रेलवे की स्पेशल ट्रेनों से यात्रा का मजा करें!

Special Trains For Festivals: मुंबई से गोवा, कोंकण और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने Christmas और New Year के मौके पर 82 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. ये ट्रेनें CSMT से Karmali और LTT से Kochuveli तक जाएंगी.

छुट्टियों की प्लानिंग कर ली है रेलवे की स्पेशल ट्रेनों से यात्रा का मजा करें!
मुंबई: Christmas और New Year के मौके पर, Mumbai से Konkan, Goa और South India जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए Central और Konkan Railway प्रशासन ने एक खास कदम उठाया है. छुट्टियों में बढ़ते यात्री दबाव को संभालने के लिए 82 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. बता दें कि मुंबई से गोवा, कोंकण और दक्षिण भारत जाने वाली यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने 82 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. Christmas और New Year के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए CSMT-Karmali-CSMT और LTT-Kochuveli-LTT मार्ग पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. CSMT-Karmali-CSMT: रोज़ाना चलेंगी 34 स्पेशल ट्रेनें Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) से Karmali के बीच 34 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. – टाइमिंग्स: – ट्रेन नंबर 01151: CSMT से रात 12:20 बजे (20 दिसंबर से 5 जनवरी) चलकर उसी दिन दोपहर 1:30 बजे Karmali पहुंचेगी. – ट्रेन नंबर 01152: Karmali से दोपहर 2:15 बजे (20 दिसंबर से 5 जनवरी) चलकर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे CSMT पहुंचेगी. – स्टॉप्स: Dadar, Thane, Panvel, Ratnagiri, Kankavli सहित 13 प्रमुख स्टेशन. – कोच व्यवस्था: 1 First AC, 3 Second AC, 11 Third AC, 2 Sleeper, और 2 General Coaches. LTT-Kochuveli-LTT: Weekly Special Trains Lokmanya Tilak Terminus (LTT) और Kochuveli के बीच 8 Weekly Special Trains चलाई जाएंगी. – टाइमिंग्स: – ट्रेन नंबर 01463: LTT से हर गुरुवार शाम 4 बजे (19 दिसंबर से 9 जनवरी) चलकर अगले दिन रात 10:45 बजे Kochuveli पहुंचेगी. – ट्रेन नंबर 01464: Kochuveli से हर शनिवार शाम 4:20 बजे (21 दिसंबर से 11 जनवरी) चलकर तीसरे दिन दोपहर 12:45 बजे LTT पहुंचेगी. – स्टॉप्स: Thane, Panvel, Ratnagiri, Madgaon Junction, Mangaluru Junction, Ernakulam Town और Kollam सहित 32 स्टेशन. – कोच व्यवस्था: 2 Second AC, 6 Third AC, 9 Sleeper, और 3 General Coaches. यात्रा की योजना बनाने का सही समय अगर आप Goa, Konkan या South India घूमने की सोच रहे हैं, तो Railways की यह सुविधा आपकी यात्रा को और आसान बना देगी. ट्रेनों की विस्तृत जानकारी और समय सारणी देखकर जल्द से जल्द टिकट बुक करें. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 21:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed